वैसे तो दुनिया का सबसे विशालकाय वृक्ष है ब्राजील नट्स, जो ब्राजील में है और जिसने देखने के लिए दुनियाभार से लोग वहां जाते हैं परंतु यह बरगद नहीं है। दुनिया का सबसे विशालकाय बरगद का पेड़ भारत में है। आओ जानते हैं इस बरगद के बारे में रोचक जानकारी।
भारत में यूं तो बरगद के ऐसे भी पेड़ है जिनके हजारों वर्ष पुराने होने का दावा किया जाता है और साथ ही कई विशालकाय बरगद भी है लेकिन हम जिस बरगद की बात कर रहे हैं उसके सामने सभी छोटे हैं। इसे कहते हैं ‘द ग्रेट बनियान ट्री’।
पहली बार देखने से समझ में यह आता है कि यह कोई छोटासा जंगल है जिसमें हजारों एक जैसे वृक्ष उगे हुए हैं लेकिन गौर से देखने पर समझ में आता है कि यह तो एक ही वृक्ष है जिसकी जटाएं, जड़ और तने चारों और फैल गए हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि भारत में ही है यह विश्व का सबसे बड़ा और विशालकाय बरगद का पेड़। हर साल देश-विदेश से हजारों टूरिस्ट इस बरगद को देखने के लिए आते हैं। यदि आप भी इसे देखना चाहते हैं तो चलिये जान लेते हैं कि यह वृक्ष कहां पर है।