बेरला:- ज़िला बेमेतरा एवं अनुविभागीय लोकनिर्माण साजा के जिम्मेदार अफसर नगर पंचायत बेरला क्षेत्र में अपने विभाग की खूब फजीहत करा रहे है।जिसका स्प्ष्ट उदाहरण नगर नगर व ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 200 मीटर की दूरी पर लगे नाम पट्टिका से दिखाई पड़ रही है।जानकारी के मुताबिक बेरला से नगर धमधा की ओर जाने वाले मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से हरे रंग की पट्टिका दर्शायी गयी है।जिसमे नगर पंचायत बेरला को ग्राम बेरला अंकित कर विभाग अपनी कार्यशैली का अजब गजब नमूना पेश कर रही है।क्षेत्र के आम नागरिकों का कहना है कि यह गलती किसी गैर शासकीय संस्थान द्वारा की जाती तो यह बात ज़रा समझ में आता है लेकिन इसी अजब गजब कारनामे को सरकारी अफसर व शासकीय कर्मचारी करते है तो आम लोगों के लिये चर्चे का विषय एवं हंसी का पात्र बन जाता है।क्योंकि शासकीय सेवादार पूरी तरह साक्षर व अनुभवी होने पर ही शासकीय सेवा का अवसर मिलता है।फिर भी अगर इसमें विभागीय अफसरों व कर्मचारियों की लापरवाही सामने आए तो यह बड़ा गम्भीर बात है।
वर्तमान में नगर पंचायत बेरला को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ग्राम का दर्जा देकर गाँव बताए जाने के कारण आम नागरिकों को असमंज की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।कुछ राहगीर दिग्भ्रमित होकर विभाग की गलतियों को नज़रन्दाज़ करते है तो कुछ इसे सरकारी अफसरों का अजब गजब कारनामा बताते है।
जबकि वास्तविकता देखी जाए तो नगर पंचायत बेरला करीब पांच हज़ार की ऊपर की आबादी वाला नगरीय क्षेत्र होने के साथ विकासखंड व कई प्रशासनिक विभागों के अनुविभागीय मुख्यालय है।जहां से पूरे क्षेत्र में कानून व्यवस्था से लेकर समस्त व्यवस्था का संचालन किया जाता है।वही परिक्षेत्र के लगभग 70 गाँवो का भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक केंद्र भी है।इसके अलावा 102 ग्राम पंचायतों का जनपद मुख्यालय भी है।फ़िर भी अगर पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार अफसर इसकी परिभाषा तय नही कर पा रहे है तो यह विचित्र बात है।
नगर व ग्राम की परिभाषा से अनजान पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसरनगर पंचायत बेरला को नाम पट्टिका में ग्राम बताकर विभाग की करा रहे फजीहत
Leave a comment