नई दिल्ली । जैसा की सरकारी कामो को लेकर लोगो के बिच अवधहरणा है कि सरकारी काम में जितना समय बताया जाता है वह उससे हमेसा देरी से होता है। आज इस बात का लोगो को एक उदाहरण देखने को मिल रहा है। रेलवे ने 1 जून से ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। इसे लेकर बुधवार देर रात 200 ट्रेनों की लिस्ट रेल मंत्रालय की ओर से जारी की गई। इसमें स्टेशन के साथ ट्रेनों के नंबर और नाम शामिल थे।
रेलवे मंत्रालय ने बताया था की गुरुवार सुबह 10 बजे से बुकिंग प्राम्भ हो जाएगी, लेकिन IRCTC की वेबसाइट पर कुछ ही ट्रेन नजर आ रहे थे। जब लोग सुबह 10 बजे से टिकट बुकिंग के लिए बैठे तो उन्हें बहुत देर तक यात्रा वाले रूट के लिए ट्रेन नजर नहीं आ रही थी। कई लोग इसे लेकर परेशान दिखे। लोगों का गुस्सा तब और भड़क गया जब रेलवे की ओर से IRCTC के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि वेबसाइट में कोई समस्या नहीं है और टिकट बुकिंग बिना किसी बाधा के जारी है। यात्रियों ने इसे लेकर IRCTC के ट्वीट के जवाब काफी भला बुरा कहा। हालांकि खबर लिखे जाने के समय तक पीटीआइ की ओर से जो डाटा मुहैया कराया गया था उसके मुताबिक, सुबह 10 बजे से 2 घंटे के भीतर, 73 विशेष यात्री ट्रेनों के लिए 1,49,025 टिकट बुक किए गए थे।