दुर्ग.भारतीय थल सेना भर्ती रैली का आयोजन दुर्ग शहर के रविशंकर स्टेडियम में 3 मार्च से होगा। भर्ती 12 मार्च तक चलेगी। भर्ती के दौरान प्रदेश भर से आने वाले प्रतिभागियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इस संबंध में तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने दिये हैं। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि भर्ती रैली में प्रदेश भर से हर दिन छह हजार युवाओं के जुटने की संभावना है। भर्ती के पहले दिन ये शहर में आएंगे। इन्हें रहने-खाने जैसी बुनियादी सुविधाएं मिल पाएं, इसके लिए इंतजाम कर लें। उन्होंने कहा कि चूँकि ये बहुत बड़ी मुहिम है अतएव इसके लिए सामाजिक संगठनों से भी भागीदारी का आग्रह करें ताकि दुर्ग में आने वाले सभी प्रतिभागियों को बेसिक सुविधा उपलब्ध कराये जाने में मदद मिल सके। कलेक्टर ने कहा कि शहर में बस स्टैंड सहित महत्वपूर्ण जगहों पर फ्लैक्स लगाएं जाएं ताकि युवाओं को रूकने के संबंध में एवं भर्ती रैली के संबंध में जरूरी मार्गदर्शन मिल सकें। यह फ्लैक्स हर जिला मुख्यालय के बस स्टैंड सहित प्रमुख स्थलों में लगाए जाएंगे ताकि दुर्ग आने वाले युवाओं को अधिक भटकना न पड़े। इसके अलावा बसों आदि में भी स्टीकर लगाए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि युवा सोशल मीडिया में व्हाटसएप के माध्यम से काफी अपडेट रहते हैं। जरूरी सुविधाओं संबंधित मैसेजेस व्हाटसएप के माध्यम से अधिकाधिक सर्कुलेट किये जाएं ताकि कंट्रोल रूम और सुविधा केंद्र का नंबर अधिकाधिक प्रतिभागियों तक पहुंच सके। इस दौरान भिलाई नगर निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, बीबी पंचभाई, जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक, सहायक कलेक्टर जितेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
थल सेना भर्ती रैली का आयोजन स्थल का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
भारतीय थल सेना भर्ती का आयोजन 3 मार्च से 12 मार्च तक पंडित रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में किया जाएगा। थल सेना भर्ती रैली के आयोजन हेतु भर्ती स्थल का निरीक्षण अपर कलेक्टर बी.बी. पंचभाई, सुबेदार मेजर सुलेमान हुसैन, सुबेदार मेजर शिवराम सैनी एवं उपसंचालक आर. के. कुर्रे द्वारा किया गया। अपर कलेक्टर बी.बी. पंचभाई, दुर्ग द्वारा लोकनिर्माण विभाग एवं विद्युत यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को रनिंग ट्रैक, मर्शलिंग एरिया निर्माण एवं अन्य आवश्यक कार्य 20 फरवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।
सेना भर्ती रैली तीन मार्च से, हर दिन 6 हजार प्रतिभागी जुटने की संभावना -प्रतिभागियों को किसी तरह की दिक्कत न हो कलेक्टर ने दिये निर्देश -प्रतिभागियों के लिए बुनियादी सुविधाओं की होगी व्यवस्था, हेल्पलाइन नंबर और सुविधा केंद्र बनेंगे
Leave a comment