दुर्ग. गरीबों के लिए पक्के मकान देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को कांग्रेस राज में किस प्रकार धांधली व भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ाया जा रहा है ,इसका सबसे बड़ा उदाहरण दुर्ग नगर निगम में देखने को मिल रहा है। जिसमें बेघरों के लिए पुलगांव गोकुलधाम में लगभग 34 करोड़ के लागत से बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों में मुरूम के स्थान पर काली मिट्टी से फीलिंग कर मकान बनाया जा रहा है ।और आज इस मामले को लेकर नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने पुलगांव में निर्माणाधीन पीएम आवास का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का अवलोकन किया जहां वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता पाई गई ,जिससे नाराज नेता प्रतिपक्ष ने मौके से ही निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन से मोबाईल से चर्चा कर गुणवत्ताहीन कार्यों को जानकारी देकर तत्काल अधिकारी भेजने कि मांग की जिस पर मौके सब इंजीनियर आरके जैन को भेजा गया। जिसकी उपस्थिति में निर्माणधीन ब्लाकों में फीलिंग की गई जगह की एकफिट नीचे खुदाई करने पर मुरूम के स्थान पर मिट्टी पाई गई। जिससे आक्रोशित भाजपा पार्षदों ने सभी निर्माणधीन व पूर्व निर्मित ब्लाकों की निर्माण कार्यों को सूक्ष्मता से जांच करने एवं गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए इस मामले पर उच्च स्तर पर शिकायत करने का निर्णय लिया गया।
उल्लेखनीय है, कि गरीब बेघरों को घर देने पुलगांव मे लगभग 34 लाख कि लागत से पी एम आवास निर्माणधीन है इसके तहत उक्त स्थल पर 408 मकान बनाए जाने है जिसमे लगभग 22 ब्लाक अर्थात 234 मकानों 80प्रतिशत कार्य पूर्ण होने वाला है जबकि 14ब्लाक अर्थात 148 में कार्य जारी है उक्त ब्लाकों मे सभी रूम का जिसकी गहराई तकरीबन 6 फिट है उनमें मुरूम से फीलिंग किया जाना है, जिसके ऊपर बाद में टाईल्स पत्थर लगाया जाएगा किंतु स्थल पर मुरूम के स्थान पर काली मिट्टी से फीलिंग की गई है और उसके ऊपर मुरूम डाला गया है ताकि सभी फीलिंग मुरूम युक्त दिख सके किंतु इस मामले पर शिकायत आने पर आज भाजपा पार्षदों ने उक्त आवास का निरीक्षण किया और मौके पर प्रोजेक्ट से जुड़े पीएमसी,ठेकेदार सुपरवायजर से जानकारी मांगी गई मुरूम खोद दिखाने कि बात पर पहले तो वे लोग सब ठीक होने की बात करते रहें किंतु भाजपा पार्षद अजित वैद्य द्वारा स्वयं अपने हाथो मे फावड़ा लेकर खुदाई करने से एक फिट नीचे मिट्टी दिखाई देने लगी तब मौके पर मौजूद मजदूरों ने दबी जुबान गहराई तक मिट्टी भरे होने की बात कहते रहे तभी प्रोजेक्ट से जुड़े कुछ कर्मचारी मौके से गायब हो गए इस प्रकार निगम के कांग्रेस शासित जिम्मेदारों के देखरेख में बन रहे गरीबों के सर्वसुविधायुक्त पीएम आवास में भारी गड़बड़ी व घोटाले ने साबित कर दिया है कि किस प्रकार भ्रष्टाचार किया जा रहा है। लेकिन भाजपा पार्षद दल अब चुप नहीं बैठेगी बल्कि इस मुद्दे को लेकर जिलाधीश से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक शिकायत कर दोषी अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करेंगे। इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल नेता अजय वर्मा के साथ पार्षद गायत्री साहू,चंद्रशेखर चंद्राकर,नरेंद्र बंजारे,मनीष साहू,ओमप्रकाश राकेश सेन,अजित वैद्य,शशी साहू,कुमारी साहू,आदि पार्षद मौजूद थे।
पुलगांव मे बन रहे पीएम आवास मे भाजपा पार्षद दल ने पाई भारी गड़बड़ी,मुरूम की जगह मिट्टी से की है फीलिंग,जिलाधीश से लेकर पी एम ओ तक करेंगे शिकायत – अजय वर्मा
Leave a comment