रायपुर। राजधानी में आज एक और कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिला है। बीते एक माह से ज्यादा वक्त से कोरोना मुक्त चल रही राजधानी में एक नए मरीज का मिलना चिंता का विषय हो सकता है, क्योंकि यह प्रवासी मजदूरों में शामिल नहीं है। इस युवक के संदर्भ में जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक यह युवक राजधानी के राजातालाब इलाके में नूरानी चैक स्थित एक होटल में काम किया करता था। वहीं वह सड्डू इलाके में निवासरत था।
इस युवक के बारे में यह भी जानकारी सामने आई है कि होटल बंद होने की वजह से वह घूम-घूमकर समोसे बेच रहा था। आदतन शराबी इस युवक की पत्नी और बच्चे भी हैं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग जांच के लिए अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले सर्दी-जुकाम होने पर वह मेकाहारा में जांच के लिए गया था, जहां पर सैंपल जांच में लिया गया, तो उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई।
बहरहाल अब प्रशासन उसके संपर्क में आए लोगों की पड़ताल में जुट गई है, ताकि कम्यूनिटी ट्रांसफर के खतरे से बचा जा सके।