रायपुर। राजधानी में मिले कोरोना पाॅजिटिव युवक को लेकर जिस बात की आशंका जाहिर की जा रही थी, वह हकीकत में तब्दील होते दिख रही है। युवक सड्डू के बीएसयूपी आवास में निवासरत था। इस इलाके में बड़ी संख्या में लोग निवासरत हैं। दो दिन पहले तक युवक इस इलाके में ही थी और इससे पहले उसने समोसे बनाए हैं, और बेचने का भी काम किया है। इसके अलावा इस दौरान वह काफी लोगों से मिलता भी रहा है। इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए अब स्वास्थ्य अमला सड्डू पहुंच गया है और पूरे सड्डू को कन्टेनमेंट जोन में तब्दील करने की कवायद शुरू हो गई है।
बता दें कि राजधानी के सड्डू निवासी जिस युवक को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है, दो दिन पहले वह सर्दी-जुकाम की जांच के लिए मेकाहारा गया था, जहां पर उसका सैंपल जांच में लिया गया, और आज उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है। चूंकि कोरोना वायरस तत्काल ट्रांसफर होता है, इस लिहाज से जरूरी हो गया है कि उसके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की जाए, अन्यथा कम्यूनिटी ट्रांसफर को रोक पाना मुश्किल हो जाएगा।