रायपुर। इस बार होने वाले आईपीएल सीजन के लिए छत्तीसगढ़ के पांच खिलाड़ियों को शाॅर्ट लिस्ट में शामिल किया गया है। इनमें हरप्रीत सिंह भाटिया, अमनदीप खरे, शुभम अग्रवाल, शुभम सिंह और शशांक सिंह शामिल है। इनमें से अमनदीप और शुभम अग्रवाल पहले भी आईपीएल टीमों का हिस्सा रह चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक इस साल होने वाले आईपीएल के लिए कुल 292 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। जिनकी बोली लगेगी, इनमें छत्तीसगढ़ के 5 खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों के लिए 18 फरवरी को बोली लगाई जाएगी।
सूत्रों के हवाले से आई जानकारी के मुताबिक आईपीएल के इस सीजन के लिए कुल एक हजार 114 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। जिसमें 292 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। इसमें 164 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 125 विदेशी और 3 एसोसिएट देश के खिलाड़ी हैं।