रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। सीएम हाउस में जारी इस बैठक में आज आगामी बजट के आकार को लेकर बड़ी चर्चा की जाएगी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस बार विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 लाख करोड़ का वृहद बजट पेश करेंगे, लेकिन कोरोना काल को देखते हुए किस मद में कितनी राशि का आवंटन होगा, इस पर चर्चा शेष है।
वहीं बीते 11 महीनों से बंद पड़े स्कूलों को खोलने की तारीख का भी आज ऐलान किया जा सकता है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि प्रदेश में 16 फरवरी से स्कूलों को खोले जाने की अनुमति शर्तों के साथ दी जा सकती है। फिलहाल 9 वीं से 12 वीं कक्षाओं के लिए ही स्कूल खोले जाने की अनुमति प्रदान किए जाने की संभावना जताई गई है।
इसके अलावा आगामी वित्तीय वर्ष में किसानों के हितलाभ के लिए किन कानूनों को यथावत रखते हुए लाभांश बढ़ाया जाएगा, कौन सी नई योजनाएं प्रस्तावित की जाएंगी, इस पर भी चर्चा होगी।