किसान आंदोलन के अगुवा राकेश टिकैत का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे वो यूपी गेट पर फावड़े से मिट्टी समतल कर रहे हैं। इसी दौरान उनके वीडियो में कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। वहीं जब इस वीडियो के बार में टिकैत से फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया । वहीं जब भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता से इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि टिकैत देश विरोधी काम नहीं कर सकते इस वीडियो को जरूर एडिट करके वायरल किया गया होगा। इंटरनेट पर वायरल 20 सेकेंड के इस वीडियो में राकेश टिकैत फावड़े से मिट्टी को समतल कर रहे हैं। और इस वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं।
जो चैनल संपत्तियां गिनवा रहे वो उनसे कोर्ट में निपटेंगे
वहीं राकेश टिकैत ने यूपी गेट पर कहा कि जो चैनल उनकी संपत्तियां गिनवा रहे हैं, उनसे कोर्ट में निपटा जाएगा। बेबुनियाद खबर चला रहे चैनलों के खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। अपनी संपत्ति को लेकर टिकैत ने कहा कि मेरे बारे में अफवाह फैलाई जा रही है कि मैंने बहुत पैसे जोड़ रखे हैं। मैं कहता हूं कि..हां, मेरे पास बहुत पैसे हैं, क्योंकि सभी किसानों की जमीन मेरी अपनी है। अब इसकी नपाई कर लो। उन्होंने कहा कि 18 फरवरी को रेल रोको कार्यक्रम पूरे देश में चलेगा।
लाल किला तो मुर्दा घर है- राकेश टिकैत
वहीं राकेश टिकैत ने विवादित बयान देते हुए दिल्ली के लाल किला को मुर्दो का घर बता दिया। उन्होंने यह आपत्तिनजक बयान हरियाणा के झज्जर में आयोजित दलाल खाप की महापंचायत में दिया। उन्होंने मंच से ही 26 जनवरी को लालकिले पर हुई हिंसात्मक घटना के संबंध में कहा कि वह तो मुर्दों और भूतों का घर है। वहां कौन से कानून बनते हैं। वहां किसी को जाना ही नहीं था। एक बालक को बहकाकर सात बजे बयान दिलवाया और अगले दिन नौ बजे उसे लालकिले पर भेज दिया। यह साजिश थी। हमें जाना ही होता तो संसद जाते और कोई नहीं रोक पाता।