लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लेते हुए लॉकडाउन के दौरान दर्ज 2.5 लाख मुकदमों को वापस लेने का निर्देश दिया है। सीएम योगी ने मामूली गलतियों के लिए आम लोगों के खिलाफ दर्ज इन मुकदमों को वापस लेने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य किया गया था। इसके साथ ही गाइडलाइंस का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का प्रावधान भी किया गया था। लॉकडाउन की अवधि में मामूली गलतियां करनेवालों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किए गए थे। अब योगी सरकार ने इन मुकदमों को वापस लेने का निर्देश दिया है।
लॉकडाउन में दर्ज मुकदमों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला… जानिए किन लोगों को मिलेगी राहत
Leave a comment