रायपुर। राजधानी में यात्रा के दौरान एक महिला रहस्यमय तरीके से ट्रेन से लापता हो गई हैं. यह घटना 6 फरवरी की है. महिला का नाम आकांक्षी है जो अपने पति और 6 साल के बच्चे के साथ विशाखापत्तनम से घूम कर वापस अपने जेठ के घर कोरबा लौट रही थीं. जीआरपी और रेल प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी महिला का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.
लापता महिला आकांक्षी के मामा शिव कुमार भारद्वाज के मुताबिक आकांक्षी अपने पति सुखवीर शर्मा के साथ विशाखापत्तनम घूमने गई थीं और 6 फरवरी को कोरबा लौटते समय सुबह के करीब 7.15 बजे रायपुर में ट्रेन से अचानक लापता हो गईं. बता दें कि कोरबा में सुखवीर शर्मा के बड़े भाई जसवीर शर्मा रहते हैं जिनके घर उन्हें वापस लौटना था.
शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि इसके बाद उनके पति ने ट्रेन से उतर कर रेल थाने में अपनी पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई जिसकी जांच अभी भी रेल पुलिस कर रही है. आकांक्षी के मामा ने कहा, ‘स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि रायपुर में उनकी भांजी (आकांक्षी) ट्रेन में चढ़ी लेकिन अपने पति को नहीं मिली और उसके बाद से लापता है.’
शिवकुमार भारद्वाज ने बताया कि भांजी के साथ ही उसका और पति दोनों का फोन भी गुम है. लेकिन यहां हैरान करने वाली बात ये है कि जहां महिला का फोन लापता होने के दिन से ही बंद आ रहा है, वहीं उनके पति का फोन घटना के बाद भी चार दिनों तक एक्टिव रहा है. रेल पुलिस को इसकी जानकारी मोबाइल नंबर के सीडीआर से भी मिली है. पुलिस ने जब लापता महिला के पति के फोन को ट्रैक किया तो जिस दिशा में वो ट्रेन जा रही है उसी दिशा में फोन भी ट्रैक हो रहा है.
शिवकुमार ने बताया कि इसके बाद जीआरपी ने उस ट्रेन की कई बार तलाशी ली लेकिन फोन या महिला का कोई पता नहीं चला. ट्रैकिंग के दौरान 11 फरवरी के बाद से वो फोन भी अब बंद आने लगा है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार को कोई अंदाजा नहीं है कि महिला को किसी ने अगवा किया है या फिर वो नशाखुरानी गिरोह की शिकार हुई है.
लापता महिला के मामा ने बताया कि आकांक्षी के ससुराल में भी कोई विवाद नहीं है और वो बहुत अच्छे ढंग से रह रही थी. ऐसे में पूरा परिवार परेशान है और आकांक्षी की सलामती की दुआ मांग रहा है. अगर आप लोगों में से किसी को भी महिला के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो आप इस मोबाइल नंबर 7011241885 पर संपर्क कर उनकी जानकारी दे सकते हैं.