बेमेतरा/ ज़िले के साजा विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम कोहकाबोड़ एवं खुरुसबोड़ में स्थानीय कच्ची सड़क का दशकों से मरम्मत न होने पर ग्रामवासियों व राहगीरों को भारी मशक्कत व जद्दोजहद करके आवागमन करना पड़ रहा है।
गौरतलब हो कि ग्राम कोहकाबोड़ व खुरुसबोड़ के रहवासी लगभग दशकों से कच्ची सड़क के जरिये आना जाना करते आ रहे है।लेकिन इसके बावजूद सड़क की दुर्गति हो जाने के बाद लगातार ग्रामीण उपयोगिता पर सम्बंधित विभाग के अफसर चुप्पी साधकर विभाग की इतिश्री करवा रहे है।जबकि वर्तमान दौर मे जहाँ गांव को जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है।वही लगातार जर्जर सड़को को भी सुध लेकर मरम्मत करवा रहे है।परंतु आज दशकों बीत जाने के बाद उक्त कोहकाबोड़ व खुरुसबोड़ मार्ग की न मरम्मत हुई है न पक्की सड़क बनवाई गई है।जिसके कारण दोनों गांव से जुड़े इलाकों के रहवासी भारी मुश्किलों का सामना करते है, जो कि चिंताजनक है।स्थानीय शासन- प्रशासन को चाहिए कि तत्काल उक्त मार्ग की जरूरत व महत्व को देखते चमचमाती पक्की सड़क का निर्माण कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात व राहत दे।ताकि आम नागरिकों का सड़क मार्ग सरल,सहज व सहूलियत से भरा हो।
दशकों से मरम्मत की गुहार लगा रहा कोहकाबोड़-खुरुसबोड़ मार्ग, जिम्मेदार अफसर मौन
Leave a comment