जारी बजट सत्र के साथ ही बाजार में उछाल का दौर जारी है। सेंसेक्स ने बीते हफ्ते के सबसे बड़े रिकार्ड 51 हजार को पार करते हुए आज खुलते बाजार के साथ ही नया रिकार्ड बना लिया है और 52 हजार के पार हो गया है। बाजार में आई तेजी से कारोबारियों के चेहरों पर जबरदस्त मुस्कान बिखर गई है, तो निवेशकों के भी हौसले आसमान छूने लगे हैं।
शेयर बाजार में अच्छे घरेलू संकेतों के चलते रिकॉर्ड बढ़त है। BSE सेंसेक्स सोमवार को पहली बार 52,100 के स्तर पार कर गया है। इसी तरह निफ्टी इंडेक्स ने भी 15,300 के पार कारोबार कर रहा है। बाजार की बढ़त में बैंकिंग शेयर सबसे आगे हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स 719 अंक चढ़कर 36,828.30 पर कारोबार कर रहा है।
दोपहर 12:30 बजे सेंसेक्स 564 अंकों की बढ़त के साथ 52,108.63 पर कारोबार कर रहा है। कारोबार के दौरान इंडेक्स ने हाइएस्ट लेवल 52,141.67 को भी छुआ। इंडेक्स में सबसे ज्यादा बजाज फाइनेंस का शेयर 3.41% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इसी तरह ICICI बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में भी 2-2% से ज्यादा की बढ़त है।
एशियाई बाजार में मजबूत बढ़त
दुनियाभर में आर्थिक रिकवरी और कोरोना वैक्सीन की पहुंच से शेयर बाजार में अच्छी बढ़त है। जापान का निक्केई इंडेक्स 349 अंक यानी 1.18% ऊपर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोरिया का कोस्पी और ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डिनरीज इंडेक्स में 1-1% की बढ़त है। वहीं, निवेशकों ने शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में एनर्जी, फाइनेंशियल और मैटेरियल शेयर खरीदे और बड़े टेक्नोलॉजी शेयर बेचे थे। इसके चलते S&P 500 और नैस्डैक इंडेक्स रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए थे।
शुक्रवार को सपाट बंद हुआ था बाजार
शेयर बाजार 12 फरवरी को सपाट बंद हुआ था। BSE सेंसेक्स 12.78 अंक ऊपर 51,544.30 पर और निफ्टी 10 अंक नीचे 15,163.30 पर बंद हुए थे। NSE के प्रोविजनल डेटा के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 37.33 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 597.62 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे।