इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम को आज से देश भर में अनिवार्य कर दिया गया है। अब फास्टैग सभी वाहनों पर लगाना जरूरी होगा। हाल ही में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस बात की घोषणा की थी। डिजिटल मोड के माध्यम से शुल्क भुगतान को बढ़ावा देने, प्रतीक्षा समय और ईंधन की खपत को कम करने के लिए देश भर में सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर सभी लेन को आज से FASTag लेन घोषित कर दिया गया है।
आज रात 12 बजे के बाद से (15-16 फरवरी की मध्य रात्री) से इस नए सरकारी आदेश को सभी टोल प्लाजाओं पर लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए टोल प्लाजाओं पर तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। यदि अभी भी आपके गाडी पर FASTag नहीं है, तो आज रात आधी रात से राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजा पर टोल शुल्क का दोगुना भुगतान करने के लिए तैयार रहें।
देना होगा दोगुना शुल्क: दरअसल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने फैसला किया है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर शुल्क प्लाजा में सभी लेन आज मध्य रात्री से फास्टैग लेन के रूप में घोषित की जाएंगी। सरकार के प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने एक बयान में कहा, यदि किसी वाहन पर FASTag नहीं लगा है या किसी कारणवश फास्टैग काम नहीं करता है तो वाहन चालक को दोगुना शुल्क जमा करना होगा। इसे ऐसे समझें कि, यदि आपके वाहन का अपनी श्रेणी के अनुसार टोल शुल्क 50 रुपये आता है तो आपको 100 रुपये नकद जमा करने होंगे।
क्या बाइक पर भी लगेगा शुल्क: आपको बता दें कि, बाइक्स और अन्य दोपहिया वाहनों को इस नियम से वंचित किया गया है। ये नियम केवल चारपहिया या उससे उपर के वाहनों पर ही लागू होगा। चाहे आपके वाहन पर व्हाइट नंबर प्लेट हो या फिर येलो नंबर प्लेट। ये नियम कमर्शियल वाहनों पर भी उनके श्रेणी के अनुसार लागू होगा।
कैसे खरीदें FASTag: राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा पर प्वाइंट-ऑफ-सेल (PoS) के माध्यम से 22 प्रमाणित बैंकों द्वारा FASTags जारी किए जा रहे हैं। इसके अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट और पेटीएम मॉल पर भी उपलब्ध हैं। प्रमाणित बैंकों द्वारा जारी किए गए FASTag प्रत्येक टैग के लिए अधिकतम 100 रुपये का शुल्क ले सकते हैं, जो NPCI द्वारा तय किया गया है। वहीं Paytm जैसे बैंक और मोबाइल वॉलेट के अलावा, BHIM UPI का उपयोग करके FASTag को रिचार्ज किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, FASTag उपयोगकर्ता FASTag के माध्यम से किए गए सभी टोल भुगतानों पर NHAI से 2.5 प्रतिशत कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं।
छूट का भी मिलेगा लाभ: यदि आप टोल प्लाजा से 10 किमी की सीमा के भीतर रहते हैं, तो आप अपने FASTag के माध्यम से भुगतान किए जाने वाले टोल पर रियायत का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे मामले में, आपको इन आवश्यक दस्तावेजों को जमा करने की जरूरत होगी जिनमें बैंक में निवास का प्रमाण पत्र, निकटतम पीओएस का प्रमाण पत्र जिससे यह सत्यापित हो कि आपका आवासीय पता किसी विशेष टोल प्लाजा के 10 किमी के भीतर है। एक बार पता सत्यापित होने के बाद, आप IHMCL वेबसाइट के अनुसार, अपने वाहन को सौंपे गए FASTag के माध्यम से भुगतान किए गए टोल पर रियायत का लाभ उठा सकते हैं।
FASTag कैसे करें रिचार्ज: अपने वाहन पर लने फास्टैग को रिचार्ज करने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं। सबसे पहले जारीकर्ता बैंक द्वारा बनाए गए FASTag वॉलेट का उपयोग करना है, और बैंक ऑफ़र के विकल्पों के आधार पर इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड या UPI का उपयोग करके इसे रिचार्ज करना है। दूसरा तरीका ये है कि आपके पास Paytm और PhonePe जैसे मोबाइल वॉलेट ऐप हैं जो आपको किसी भी जारीकर्ता बैंक के FASTag को रिचार्ज करने की सुविधा प्रदान करते हैं।
FASTag की वैधता क्या है: एक FASTag जारी करने की तारीख से 5 साल की अवधि के लिए वैध माना जाएगा। FASTag खाते के लिए आप जो रिचार्ज करते हैं, उसकी कोई वैधता नहीं होती है और FASTag वैधता की पूरी अवधि के लिए वॉलेट में सक्रिय रहता है। यानी कि रिचार्ज किया गया अमाउंट तक तक एक्सपायर नहीं होता है जब तक कि फास्टैग वैध है।