उत्तरप्रदेश। नोएडा के सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को स्कोर्ट सर्विस चलाकर देह व्यापार का कारोबार करने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग की सरगना समेत 5 को गिरफ्तार किया हैं। आरोप है कि ये देह व्यापार के नाम ग्राहकों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने एक कार, मोबाइल फोन, कंडोम के पैकेट, लूटी हुई नकदी बरामद की है।
पुलिस ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि एस्कार्ट सर्विस के नाम पर उसके साथ लूटपाट की गई है। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंग की सरगना ग्राहक से मिलने के लिए सेक्टर-54 स्थित खरगोश पार्क आने वाली है। पुलिस ने मौके पर जाल फैला दिया। यहां से पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस ने इनकी पहचान असम निवासी रोशनी पत्नी दिव्यांश पांडवनगर दिल्ली, दिव्यांश निवासी पांडवनगर, सरिफा खान निवासी बदरपुर दिल्ली, मंजू और परमिला निवासी बल्लभगढ़ हरियाणा के रूप में की है।
कैसे लोगों बनाते थे निशाना?
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर मीडिया सेल के मुताबिक, गैंग की सरगना रोशनी है। मूलरुप से असम की रहने वाली रोशनी दिल्ली में रहकर इंटरनेट के माध्यम से मेघा एस्कार्ट सर्विस चलाती थी। यह ग्राहकों को फोन पर मैसेज और कॉल करती थी। ग्राहक रुचि लेता था तो उसे फोन पर लड़कियों के फोटो भेजती थी। ग्राहकों को कई लड़कियों के फोटो भेजे जाते थे। ग्राहकों की तरफ से चुनी गई लड़की लेकर वह उसके बताए स्थान पर पहुंच जाती थी। उसके बाद यह गिरोह संगठित होकर लूटपाट करता था। ये लंबे समय से इसी तरह दिल्ली-एनसीआर में लोगों के साथ लूटपाट कर रहे थे।