बिलासा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरु करने के लिए एलायंस एयर ने DGCA को पत्र लिखा है। इससे पहले एयरलाइंस ने मंगलवार को बिलासा एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग और टेकऑफ कराकर निरीक्षण किया था। रनवे सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लेने के बाद टीम वापस दिल्ली की तरफ कूच कर गई है।
2-C से 3-C में लाइसेंस हुआ है अपग्रेड
केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने बिलासा एयरपोर्ट को उड़ान टू योजना में शामिल करते हुए प्रथम चरण में बिलासपुर से जबलपुर होेते हुए प्रयागराज के लिए विमान सेवा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इसे अमलीजामा पहनाने के लिए एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने बिलासा एयरपोर्ट को जारी टू सी कैटेगरी लाइसेंस को अपग्रेड करते हुए थ्री सी एफवीआर लाइसेंस जारी कर दिया है।
इसका मतलब साफ है कि बिलासा एयरपोर्ट से दिन के वक्त विमान सेवा प्रारंभ हो जाएगी और यात्री विमान आना जाना शुरू हो जाएगा। एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयर को यात्री विमान सेवा प्रारंभ करने की जिम्मेदारी मिली है। एयरपोर्ट अथारिटी के मापदंडोंे के अनुसार विमानतल का अपग्रेडेशन हो गया है। रनवे के अलावा टर्मिनल का कार्य पूर्ण हो गया है।