रायपुर। क्वारेंटाइन सेंटर से फरार हुआ युवक पश्चिम बंगाल से अपनी दोस्त को लेकर लौट आया है। युवक के खिलाफ बीमारी फैलाने तथा जानबूझकर दूसरों को खतरे में डालने के मामले पर उसके खिलाफ मुझगहन थाना में धारा 188, 269 के तहत अपराध दर्ज कर उसे होम क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है। मुझगहन थाना प्रभारी आर.एन पांडेय ने बताया कि विनय वर्मा नाम का युवक 13 तारिख को स्पेशल ट्रेन से आगरा से रायपुर लौटा था, युवक आगरा में एग्रीकल्चर का स्टूडेंट है। एम्स में युवक का टेस्ट कराया गया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट नेगेटिव मिली थी। ऐहतियात के तौर पर उसे धनेली स्थित क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया था।
20 मई की सुबह 8 बजे युवक एक्सयूवी कार में अपने साथी सतीश बैस के साथ अपनी दोस्त को पश्चिम बंगाल लेने चला गया। जिसकी सूचना धनेली के सरपंच संदीप वर्मा ने थाने में पत्र लिखकर दी थी। विनय वर्मा आने-जाने के लिए अपना पास बनवाया था, जिसमें 21 तारीख से 25 तारीख तक का परमिशन मिला था। आज रायपुर लौटकर उसने पुलिस को सूचना दी।