सरगुजा। राज्य के एकमात्र सैनिक स्कूल में 8 अधिकारी-कर्मचारियों के कोविड पाॅजिटिव पाए जाने की पुष्टि की गई है। ये सभी सैनिक स्कूल में परीक्षा के दौरान मौजूद थे, जिसमें 250 से ज्यादा बच्चों की परीक्षा ली गई थी। परीक्षा के दौरान बच्चों के पालकगण भी स्कूल परिसर में मौजूद थे, जिसकी वजह से पूरे जिले में अब हड़कंप का माहौल है।
बताया जा रहा है कि 7 फरवरी को सैनिक स्कूल में बच्चों की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी, इस दौरान वे सभी 8 अधिकारी और कर्मचारी परीक्षा केंद्र में मौजूद थे, जो कोविड पाॅजिटिव पाए गए हैं। इन सभी को सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत थी। जांच के बाद इनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 पीएस सिसोदिया ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि बीते एक सप्ताह के दौरान जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अचानक से बढ़ा है। बताया जा रहा है कि कुल 90 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया है, जिनमें से 8 पाॅजिटिव पाए गए हैं। शेष लोगों का परीक्षण आज किया जा रहा है।
https://youtu.be/-SJ5zIQwck0