रायपुर । तो स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा, यह बड़ा बयान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का है। दरअसल असम से लौटते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से स्कूलों में बच्चों के संक्रमण को लेकर सवाल किया गया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कई राज्यों में स्कूलों को खोला गया है और वहां पर भी कोरोना का संक्रमण देखने में आया है। जिसके बाद उन स्कूलों को बंद किया गया, तो हम भी यहां पर ऐसा ही करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि क्योंकि बच्चों का प्रैक्टिकल ऑनलाइन माध्यम से नहीं कराया जा सकता जिसकी वजह से बच्चों के भविष्य को ध्यान रखते हुए स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया था। साथ ही यह भी कोशिश की गई थी कि किसी भी स्कूल में कोई भी बच्चा, स्कूल स्टाफ और शिक्षक कोरोना की जद में ना आए, लेकिन ऐसा हो रहा है तो तो बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए और उनकी सुरक्षा के मद्देनजर ऐसे स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा जहां पर संक्रमण का विस्तार हो रहा है।
https://youtu.be/IwIXm11uNxE