हिंदी सिनेमा के टॉप 10 सितारों में अपनी जगह बना चुके अभिनेता कार्तिक आर्यन भी इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों की दौड़ में शामिल हो गए हैं। उनकी निर्माणाधीन फिल्म ‘भूल भुलैया’ की रिलीज की तारीख पर पिछले पूरे हफ्ते लोगों की निगाहें लगी रही। सोमवार को इसके निर्माताओं ने फिल्म को दीवाली के तुरंत बाद रिलीज करने का एलान कर दिया।
‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘प्यार का पंचनामा’ सीरीज के बाद कार्तिक आर्यन की एंट्री हिंदी सिनेमा के टॉप 5 क्लब में होती दिख रही थी लेकिन सारा अली खान का साथ उनको भारी पड़ा। उनकी फिल्म ‘लव आजकल’ पिछले साल इतनी बुरी तरह से फ्लॉप रही कि निर्माताओं को उनकी बाकी फिल्मों को लेकर दिक्कतें होने लगी। उनकी करण जौहर की कंपनी से बन रही फिल्म ‘दोस्ताना 2’ की शूटिंग अरसे से अटकी है। अनलॉक के बाद इस फिल्म की शूटिंग विदेश में होने की योजना बन रही थी लेकिन धर्मा प्रोडक्शंस का फॉक्स स्टार स्टूडियोज का नाता टूटने के बाद से करण जौहर की कंपनी का मामला डांवाडोल ही चल रहा है। उनकी एक और फिल्म ‘तख्त’ भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो चुकी है।
धर्मा प्रोडक्शंस के साथ साथ कार्तिक आर्यन एक फिल्म टी सीरीज और सिने वन स्टूडियोज के साथ भी लॉकडाउन से पहले कर रहे थे। अक्षय कुमार, विद्या बालन की हिट फिल्म ‘भूल भुलैया’ की सीक्वेल के तौर पर शुरू हुई ‘भूल भुलैया 2’ की कहानी का हालांकि अब इस सीरीज की पिछली फिल्म से कोई वास्ता नहीं है, लेकिन इस फिल्म की चर्चा उससे जोड़कर ही होती रही है। सोमवार को फिल्म के निर्माताओं ने ‘भूल भुलैया 2’ की रिलीज डेट 19 नवंबर घोषित की है। इसके दो हफ्ते पहले दीवाली पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ और शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ रिलीज हो रही हैं।
फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में भी कहानी का एक साइकोलॉजिकल पहलू है और जिसे सुलझाने के लिए कार्तिक आर्यन का साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी देने वाली हैं। फिल्म के निर्माताओं में भूषण कुमार, उनके चाचा कृष्ण कुमार के अलावा मुराद खेतानी भी शामिल हैं। मुराद ने हाल ही में रिलीज हुई अभिनेता विजय की फिल्म ‘मास्टर’ के भी हिंदी रीमेक राइट्स खरीदे हैं। इससे पहले वह टी सीरीज के साथ मिलकर ‘अर्जुन रेड्डी’ की रीमेक ‘कबीर सिंह’ बना चुके हैं।
अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही ‘भूल भुलैया 2’ की काफी शूटिंग उत्तर प्रदेश में लखनऊ के आसपास भी हो चुकी है। फिल्म को लिखने में अनीस बज्मी को फरहाद सामजी और आकाश कौशिक का साथ मिला है। ये फिल्म इस साल रिलीज होने वाली कार्तिक आर्यन की इकलौती फिल्म भी हो सकती है।