बेमेतरा/बेरला :- ज़िला के बेरला विकासखण्ड अंतर्गत-ग्राम सुरहोली में तीन दिवसीय जस झांकी प्रतियोगिता का आयोजन जय महामाया जस परिवार द्वारा आयोजित किया गया ल।जो लगातार तीन दिनों तक चला। जिसमें 35 मंडलियों का आगमन हुआ।जिसमें 19/02/2021 दिन शुक्रवार को 13 मंडलियों का आगमन हुआ।वही अगले दिन 20/02/2021दिन शनिवार को को 13 मंडलियों का आगमन हुआ।इसके पश्चात विगत 21/02/2021 दिन रविवार को 9 मंडलियों का आगमन हुआ और समापन एवं इनाम वितरण का कार्यक्रम किया गया।जिसमे पुरुष वर्ग प्रथम पुरस्कार ₹4001 राजू बघेल के द्वारा इनाम का हकदार रहे।जबकि ग्राम मोहलाई पाटन जिला दुर्ग इस प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार 3000 ₹ महामाया किराया भंडार प्रोफ़ेसर सेवक विश्वकर्मा द्वारा इनाम का हकदार रहे।वही तृतीय स्थान पर सिद्धिविनायक भगवा जस झांकी परिवार सिरसा खुरदा मो तृतीय पुरस्कार 2001 रुपये के रूप में यशवंत कुमार पिता श्रीधर द्वारा इनाम का हकदार जय मां शीतला सेवा जस झांकी परिवार घटिया कला एवं चतुर्थ पुरस्कार 1000 ₹1 गुनित पाटिल पंच के द्वारा इनाम का हकदार रहे।इस अलावा महिला वर्ग में जय शिव शक्ति झांकी परिवार सिर्री रिसामा को पुरस्कार प्रथम 2000 ₹1 गोकर्ण निर्मलकर के द्वारा इनाम का हकदार अजय वंदना बालिका भगवा जस परिवार ग्राम डोमा बोरी,,,द्वितीय पुरस्कार 1501 रुपया अजय कुमार साहू पिता सेवा राम साहू द्वारा इनाम का हकदार बहुचरा बालिका जस परिवार सुपेला भिलाई,,,तितिय पुरस्कार 1001 सतीश साहू पिता इंदल साहू द्वारा इनाम का हकदार जय मां सरस्वती बालिकाऊ जस परिवार ओमनगर उरला जिला दुर्ग,,, गायन वर्ग पुरस्कार प्रथम 1500 ₹1 राखी राज जनसेवक के द्वारा इनाम का हकदार अजय नवदुर्गा सेवा मंडली अंजोरा,,, द्वितीय पुरस्कार पंचराम की स्मृति में पुत्र दुष्यंत एवं साक्षी द्वारा इनाम का हकदार जय मां मानस देवी जस परिवार सिंघोरी बेमेतरा,,,तितिय पुरस्कार ₹801 आदर्श युवा संगठन सुरहोली द्वारा इनाम का हकदार जय मां संतोषी सेवा मंडली जगन्नाथपुर बालोद ,,,चतुर्थ पुरस्कार 500 ₹1 राजेश पिता चेतन साहू द्वारा इनाम का हकदार जय जागृति जस परिवार देवचरा मोहदी ,,,इनाम वितरण के मुख्य अतिथि राहुल योगराज टिकरिया जिला पंचायत सदस्य सभापति विशेषअतिथि भुनेश्वरी पोषण वर्मा जिला पंचायत सदस्य सभापति एवं तारण कुमार यादव पूर्व सरपंच अध्यक्षता ग्राम के सरपंच इलेन्द्र कुमार वर्मा एवं पंचायत के समस्त पंच गण की उपस्थिति में कार्य संपन्न हुआ,,, आयोजक समिति की ओर से आभार ब्यक्त प्रहलाद वर्मा द्वारा किया गया उन्होने कहा हम समस्त ग्राम वासियो की बहुत बहुत अभारी है जिन्होने अपना सहयोग दे कर कार्यक्रम को सफल बनाये साथ ही साथ खाना बनाने वाली माताओ को भी बधाई के पात्र बताया क्यो की इन लोगो ने प्रती एक मंडली को खाना बना कर खिलने में अपना योगदान दिया कहा हम अतितियो का भी बहुत बहुत अभारी है जिन्होने अपना बहुमुल्य समय निकाल कर कार्यक्रम मे शामिल हुए।