रायपुर। विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन आज पूरा सदन उस वक्त गरमा गया जब विपक्ष की वरिष्ठ विधायक नारायण चंदेल ने शराब की खरीदी बिक्री और जमा पूंजी को लेकर सवाल उठाया। भाजपा विधायक चंदेल ने आबकारी मंत्री से पूछा कि प्रदेश में बीते वर्ष से लेकर अब तक देशी व विदेशी मदिराा की बिक्री हुई है और उससेेे कुल कितना राजस्व प्राप्त हुआ है।
इसके जवाब में आबकारी मंत्री कावासी लखमा ने ब्यौरा देते हुए बताया कि देशी मदिरा से 6279 करोड़ से ज्यादा तो विदेशी मदिरा से 5870 करोड़ से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ है। जिसमें से 5 करोड़ से ज्यादा की राशि महासमुंद जिले के एक दुकान से अप्राप्त है।
विपक्ष के मसले पर आबकारी मंत्री पर सवालों का बौछार कर दिया। पूछा गया कि जो यह राशि अभी तक आ प्राप्त है और वसूल क्यों नहीं की जा रही है। आबकारी मंत्री इस मामले को लेकर विपक्ष को संतुष्ट नहीं कर पाए जिसकी वजह से भाजपा के सभी सदस्यों ने सदन से वाकआउट कर दिया।