बेमेतरा विधायक .आशीष छाबड़ा के प्रयासों से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र को एक बार फिर से विकास कार्यो की सौगात मिली है,इस बार विधानसभा क्षेत्र कार्यो को यह अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद के माध्यम से मिली है,
जिसमे विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के कुल 09 विकास कार्यों के लिऐ 20 लाख रुपये के विभिन्न कार्यो की स्वीकृति प्राधिकरण ने मंजूर की है,जिसका आदेश संचनालय से आज दिनांक को प्रसारित हुआ,जिन कार्यो को स्वीकृत किया गया है इस प्रकार–
अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद
ब्लाक बेमेतरा= 01- ग्राम तेंदुभाठा- संत रविदास भवन के पास मंच निर्माण कार्य – 1.50 लाख रूपये 02- ग्राम पंचायत भोईनाभाठा के आश्रित ग्राम मुड़पार में – सामुदायिक भवन निर्माण कार्य – 6.50 लाख रुपये 03- ग्राम पंचायत बहीगा के आश्रित ग्राम करही में – मुक्तिधाम में शेड निर्माण कार्य -3.50 लाख रुपये
ब्लाक बेरला = 04 ग्राम चोगिखपरी – सतनाम सामुदायिक भवन में ग्रिल एवं टाईल्स निर्माण कार्य – 1.50 लाख रूपये 05 – ग्राम अतरगगड़ी- चबूतरा में ग्रिल एवं टाईल्स निर्माण कार्य – 1.50 लाख रूपये 06 – ग्राम पंचायत रामपुर(भांड) सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य 1.50 लाख रुपये 07 – ग्राम पंचायत तिलई के आश्रित ग्राम मावलिभाठा में संत रविदास भवन में चबूतरा निर्माण कार्य – 02 लाख रुपये 08 -ग्राम पंचायत मुड़पार – वार्ड न 01में चबूतरा निर्माण कार्य – 01 लाख रुपये 09- ग्राम पंचायत पिरदा – जैतखाम जीर्णोद्धार 01 लाख रूपये