रायपुर। विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन सदन का माहौल पूरे समय गरमाया रहा। पहले धान खरीदी और कस्टम मिलिंग के मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा और सदन के भीतर नारेबाजी करते रहे, जिसकी वजह से सभापति धनेन्द्र साहू ने पांच मिनट के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। इसके बाद धमतरी विधायक रंजना साहू ने नगर पालिका निगम द्वारा व्यावसायिक काॅम्प्लेक्स के निर्माण को लेकर सवाल उठाया।
इस मामले को नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिव डहरिया से जवाब मांगा गया कि बगैर प्रशासनिक स्वीकृति के निविदा कैसे जारी कर दी गई। इस मामले को लेकर सदन एक बार फिर जोरदार गरमाया। विपक्ष ने सरकार पर नियमों के खिलाफ जाकर टेंडर जारी करने का आरोप लगाया और सदन से वाॅक आउट कर दिया। मंत्री डहरिया का कहना था कि कोरोना संक्रमण की वजह से निर्माण कार्य में थोड़ा विलंब हुआ है, जिसकी वजह से ठेकेदार पर कार्रवाई उचित नहीं है। इस कार्य को एक साल के भीतर पूर्ण कराए जाने की संभावना को लेकर उन्होंने बयान दिया।