बेमेतरा/साजा:- लगभग तीन वर्ष पूर्व सुखनन्दन जंघेल ब्याख्याता हाई स्कूल भटगांव विकास खण्ड साजा की शिकायत सीईओ जिला पंचायत बेमेतरा के पास हुई थी जिसमे तत्कालीन सीईओ जनपद पंचायत साजा कुमार सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था अपने जांच प्रतिवेदन में शिकायत कर्ता के आरोप को सही ठहराते हुए उक्त ब्याख्याता के विरुद्ध सेवा समाप्त करने का अभिमत दिए थे,लेकिन काफी समय तक कार्यवाही नही होने पर कुछ लोगो ने जिला पंचायत बेमेतरा में जांच प्रतिवेदन की कॉपी के लिए आर टी आई का आवेंदन लगाए जिसमे एक नए चीज का खुलासा हुआ,जन सूचना अधिकारी द्वारा आवेदक को जो जानकारी दी गई वो काफी चौकाने वाला है आवेदक को जो जानकारी उपलब्ध कराया गया उसमे डीईओ बेमेतरा द्वारा जारी एक पन्ने का लेटर जिसमे उक्त ब्याख्याता के नियुक्ति आदेश को सही ठहराया गया है,अब यहां एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है जब शिकायत सीईओ ज़िला पंचायत में हुई जांच अधिकारी सीईओ जनपद पंचायत साजा रहे,तो आर टी आई की जानकारी में सीईओ जनपद पंचायत साजा द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन को न देकर डीईओ बेमेतरा द्वारा जारी एक पन्ने का पत्र दिया जाना, उक्त ब्याख्याता को बचाने किसी बड़े साजिश की ओर इशारा करती है,आखिर डीईओ का पत्र बीच मे आया कहां से,पत्र की शब्दावली को ध्यानपूर्वक पढ़ने से अंतिम लाइन में जो बातें लिखी गई है वो किसी साजिश की ओर इशारा करती है शिकायत अपात्र अनुभव प्रमाण में मिले अंक लाभ से नियुक्ति की हुई थी,न कि नियुक्ति आदेश गलत होने की, डीईओ बेमेतरा ने अपने पत्र में नियुक्ति आदेश को सही ठहराया है जो सही है लेकिन उनके द्वारा अपात्र अनुभव प्रमाण पत्र में मील अंक लाभ या अनुभव प्रमाण पत्र के बारे में एक शब्द भी नही लिखा गया है जब दूसरी बार उक्त ब्याख्याता की शिकायत सेक्रेटरी स्कूल शिक्षा विभाग से की गई तो डीईओ द्वारा उक्त ब्याख्याता के नियोक्ता को पत्र लिखने के बजाय शिकायत कर्ता को ही अनुभव प्रमाणपत्र को किस आधार पर अपात्र है का साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए पत्र लिखा जाना काफी हास्यप्रद है।