रायपुर। ऑक्सीजोन से प्रभावित दूकानदारों के लिए नई दूकानें बनाई जाएगी। इसके लिए स्थल निरीक्षण कर लिया गया है, और प्रस्ताव विचाराधीन है। यह जानकारी नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
प्रश्नकाल में कांग्रेस सदस्य कुलदीप जुनेजा ने जानना चाहा कि क्या जिला प्रशासन द्वारा बिना किसी व्यवस्थापन के खालसा विद्यालय के सामने बनी दूकानों को पूर्ववर्ती शासनकाल मं तोड़ दिया गया था? इसके जवाब में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने बताया कि शहरी वन विकसित करने के लिए ऑक्सीजोन बनाने हेतु ईएसी कॉलोनी से लगी दूकानों और आवासों को हटाए जाने की कार्रवाई की गई।
नगरीय प्रशासन मंत्री ने यह भी बताया कि आश्वासन के अनुसार बेहतर विकल्प के लिए कांपा, मेडिकल कॉम्पलेक्स के सामने और लालगंगा के पीछे स्थित भूमि का भ्रमण कर स्थल निरीक्षण किया गया। वर्तमान में निकाय से प्राप्त प्रस्ताव पर कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।