सुकमा। धूर नक्सलवाड़ी सुकमा जिले में डीआरजी को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के गादीरास थानाक्षेत्र के मानकापाल के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें दो वर्दीधारी नक्सली मारे गए है। मौके से पिस्टल समेत हथियार बरामद हुए है। पार्टी अभी भी मौके पर मौजूद है। घटना की पुष्टि एसपी शलभ सिन्हा ने की है। लगातार मुखबिर से सूचनाऐं मिल रही थी कि गादीरास थानाक्षेत्र के मानकापाल इलाके में नक्सलियों के बड़े लीडर बैठक लेने वाले है। उसके बाद पुलिस ने डीआरजी के जवानों को आपरेशन के लिए भेजा गया। जवान मानकापाल की और रवाना हुए। करीब 1 बजे के आसपास नक्सलियों और जवानों की मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें दोनो और से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिग की गई तो दो नक्सलियों के शव मिले। जिनकी शिनाख्त मलांगिर एरिया कमेटी के कमांडर गुंडाधूर के रूप में हुई और दूसरे नक्सली की पहचान एरिया कमेटी के सदस्य आयतु के रूप में हुई। वही मौके से दो पिस्टल व एक भरमार बंदूक बरामद किया गया।
इधर राज्य के पुलिस मुखिया डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज नक्सल प्रभावित सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कान्फ्रेंस पर चर्चा की। डीजीपी अवस्थी ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को स्पष्ट कहा है कि नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में किसी तरह की कमी नहीं आनी चाहिए, वहीं उनको मदद करने वालों के खिलाफ भी सख्ती से अभियान जारी रखा जाए।
डीजीपी अवस्थी ने कहा है कि नक्सलियों की सप्लाई चेन को तोड़ना बेहद जरूरी है, इसके लिए इंटेलिजेंस की मदद लेकर लगातार कार्रवाई को अंजाम देते रहे, ताकि उनके हौसलों को पस्त किया जा सके।
बता दें कि कांकेर पुलिस ने अर्बन नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए अभियान छेड़ रखा है और दर्जनभर नक्सली मददगारों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता हासिल की है।