रायपुर। प्रदेश में कोरोना का प्रभाव अब भी कम नहीं हुआ है। प्रतिदिन 250 से 300 के बीच नए संक्रमित मरीजों के मिलने का क्रम जारी है। जबकि स्वस्थ होकर लौटने वालों की तादाद महज दो अंकों तक ही सिमट कर रह गई है।
गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश में कोरोना की जद में आए लोगों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को भी 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है। वहीं 279 नए संक्रमितों की पहचान हुई है, जबकि अस्पताल में भर्ती केवल 19 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
शुक्रवार को सबसे ज्यादा 62 कोरोना संक्रमित दुर्ग से तो 59 मरीज राजधानी में मिले हैं। इस वक्त प्रदेश में कुल 2827 मरीज एक्टिव हैं।