रायपुर। कोरोना टीकाकरण को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा निशाना साधा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार अपने आप में पर्याप्त समृद्धि और सक्षम है। केंद्र सरकार यदि मुफ्त टीकाकरण की व्यवस्था नहीं कर सकती तो भूपेश सरकार प्रदेश के लोगों के लिए मुफ्त टीके की व्यवस्था करवाएगी।
सीएम बघेल ने कहा कि इसके लिए हितग्राहियों को किसी ऐप के माध्यम से पंजीयन नहीं कराना पड़ेगा, बल्कि केवल शासकीय प्रमाणित पहचान पत्र के माध्यम से मौके पर ही पंजीयन कराया जा सकता है और कोरोना का टीका लगाया जा सकता है।