बेमेतरा/देवकर:- नगर पंचायत देवकर से लगे हुए ग्राम राखी में इन दिनों एफसीआई द्वारा संचालित भारतीय खाद्यान्न भण्डारण केंद्र में अतिरिक्त गोदाम व दफ्तर निर्माण का कार्य चल रहा है।जिसमे अफसरों की जानकारी में जिम्मेदार ठेकेदार द्वारा पैसा बचाने के एवज में खराब व गुणवत्ताहीन मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है।जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता व मज़बूती प्रभावित हो सकती है।चूंकि शासन-प्रशासन द्वारा लाखो-करोड़ो रुपया निर्माण कार्य हेतु दिया जाता है।उसके बावजूद भी ठेकेदार द्वारा लापरवाही व कोताही बरती जाती है।वर्तमान में राखी में हो रहे अतिरिक्त गोदाम निर्माण कार्य मे बजरीयुक्त स्थानीय सुरही रेत जैसा मटेरियल प्रयुक्त हो रहा है।वही अन्य सामग्री भी संदेह के दायरे में है।इसके अलावा निर्माण में दौरान मज़दूरों को ठेकेदार द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर किसी तरह का व्यवस्था नही देखने को मिल रहा है।वही सूत्रों की माने तो निर्माण कार्य में जल्द ही दरार देखे जाने पर उसको छिपाने का प्रयास किया गया है।इस सम्बंध में स्थानीय सूत्रों का कहना है, कि शासकीय निर्माण कार्य मे ऐसी लापरवाही व अनियमितता आम बात हो गयी है।चूँकि शासकीय निर्णाण कार्य व पैसों की दुर्गति है तो इस पर विभागीय अफसरों को जानकारी हो जाने के बावजूद अफसर कोताही बरतकर ऐसे शासकीय निर्माण कार्यो में परेशानियां बढ़ा रहे हक़, जो कि चिंता का विषय है।