बॉलीवुड के सेलेब्स हों या फिर उनके किड्स हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। ऐसा ही हाल बी टाउन के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्पय की बेटी आलिया कश्यप को लेकर भी देखने को मिल रहा है। आलिया अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं तो कई खुलासों को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं।
आलिया कश्यप अकसर अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने ब्लैक बिकिनी में एक फोटो शेयर की थी, जिसपर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। भद्दे कमेंट्स देखने के बाद आलिया कश्यप ने ऑनलाइन हरैस्मेन्ट को लेकर एक पोस्ट लिखी है। इसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनके साथ ऑनलाइन सोशल बुलिंग की जा रही है और रेप की धमकियां दी गई हैं।
आलिया ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘पिछला कुछ समय मेरे लिए मानसिक रूप से काफी खतरनाक रहा। जबसे मैंने अपनी फोटो शेयर की है, मुझे काफी गंदे और अपमानजनक कमेंट्स मिल रहे हैं। मैंने इससे पहले कभी इतना गंदा महसूस नहीं किया, जितना इनको पढ़ने के बाद किया है। यहां तक कि मैंने अपने इंस्टाग्राम को डिलीट करने का भी मन बना लिया था। मैंने इसे इग्नोर करने का भी साहस किया, लेकिन बाद में अहसास हुआ कि ऐसे ही कमेंट्स हमारे देश में रेप कल्चर को बढ़ावा देते हैं, जो एक या फिर दूसरी तरह से देश में मौजूद हर महिला पर बुरा प्रभाव डालते हैं’।
आलिया की इस पोस्ट पर अब कई लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की बहन और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर व अभिनेत्री कल्कि केकलां ने उनके सपोर्ट में सामने आई हैं। खुशी कपूर ने लिखा कि ‘आई लव यू, मुझे तुम पर गर्व है’। वहीं, कल्कि ने लिखा कि ‘मुझे तुम पर गर्व है कि तुमने इतना साहस जुटाकर इस पोस्ट को शेयर किया’।
बता दें कि आलिया कश्यप फिल्मों से दूर रहने के बाद भी अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या एक लाख 80 हजार से भी ज्यादा है। आलिया कश्यप का यू-ट्यूब चैनल भी है, जिसपर वह अपने मेकअप, स्टाइलिंग और डेली व्लॉग शेयर करती हैं। यू-ट्यूब पर आलिया कश्यप के सब्सक्राइबर्स की संख्या 43 हजार से भी ज्यादा है।
वहीं, खुशी कपूर की बात करें तो वह भी फिल्मों से दूर होने के बावजूद सुर्खियों में बनी रहती हैं। खुशी कपूर अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए न्यूयॉर्क लौट गई हैं। इससे पहले वह अपनी मां श्रीदेवी की तीसरी पुण्यतिथि से पहले हुई पूजा में शामिल होने के लिए चेन्नई गई थीं।