अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में किशोरी और युवक की सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। दोनों के शव शुक्रवार को लड़की के घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर बिना कपड़ों के मिले। शवों को बांस की झाड़ियों के बीच पैरावट (पराली) से छिपाकर रखा गया था। बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों तीन दिन से लापता थे।
जानकारी के मुताबिक, बतौली क्षेत्र के सुवारपारा गांव में सुबह ग्रामीण निकले तो सड़क के किनारे पैरावट से बदबू आ रही थी। उन्होंने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। ग्रामीणों ने पैरावट हटाकर देखा तो वहां किशोरी और युवक के शव पड़े हुए थे। युवक की पहचान मैनपाट के वंदना पंचायत निवासी दिलीप पैकरा (21) के रूप में हुई। जबकि 17 साल की किशोरी सुवारपारा गांव की ही रहने वाली थी। दिलीप अपने एक रिश्तेदार के घर गांव आया था।
शादी समारोह में शामिल होने के बाद से गायब थे दोनों
बताया जा रहा है कि मंगलवार को लड़की के पड़ोस में शादी थी। इसी शादी कार्यक्रम में दोनों को आखिरी बार देखा गया था। इसके बाद से दोनों का ही कुछ पता नहीं चल रहा था। पुलिस पहुंच गई और और मौके पर FSL टीम और डॉग स्क्वॉयड को भी बुला लिया गया है। फिलहाल युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और लड़की के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
लकड़ी से दोनों के सिर पर किया गया है वार, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
एडिशनल SP ओम चंदेल का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला नजर आ रहा है। आशंका है कि लकड़ी से सिर पर वार कर दोनों की हत्या की गई है। वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संभवतः दोनों शव दो से तीन दिन पुराने हैं। उन्हें पैरावट में छिपा दिया गया था। फिलहाल पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है। इस बात की भी आशंका है कि परिवार के किसी सदस्य ने देख लिया और हत्या कर दी हो।