बिलासपुर। कोचिंग से लौट रही छात्रा की स्कूटी को टक्कर मारने के बाद युवकों ने धमकी देते हुए गाली-गलौज की। छात्रा ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भारतीय नगर निवासी रेणु साहू(29 वर्ष) छात्रा हैं। गुस्र्वार की शाम वे कोचिंग से लौट रही थीं।
राजेंद्र नगर चौक के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल में सवार युवकों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे वे अपने वाहन समेत सड़क पर गिर गईं। इससे उनको चोटे आई साथ ही वाहन के सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
इस पर छात्रा ने युवकों को तेज बाइक चलाने से मना किया। इसके बाद भी मोटरसाइकिल सवार युवकों ने छात्रा से गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। छात्रा ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
घटना के बाद सरेराह युवक छात्रा से बदसलुकी कर रहे थे। वहीं, राहगीर खड़े होकर युवकों की हरकतों को देख रहे थे। आसपास के लोगों ने युवकों की हरकतों का किसी तरह विरोध नहीं किया। इससे युवकों का हौसला बढ़ गया। युवकों ने छात्रा को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
दुर्घटना के बाद युवक की हरकतों से डरी छात्रा वहां चुपचाप खड़ी रही। इस बीच उसने युवकों की बाइक का नंबर नोट कर लिया। घटना के बाद घर पहुंची छात्रा ने इसकी जानकारी परिवार वालों को दी। इसके बाद सिविल लाइन थाने में पहुंचकर शिकायत की है।