रायपुर- कलिंगा विश्विद्यालय के छात्र विनय कुमार सिंह का प्रवेश अविधिक रूप से निरस्त कराये जाने का मामला अब गर्माने लगा है। पीड़ित छात्र ने कलिंगा यूनिवर्सिटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्र के मुताबिक इसी यूनिवर्सिटी से बीटेक एग्रीकल्चर की पढ़ाई की और उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम पास कर एल. एल. बी. में एडमिशन लिया। लेकिन 4 महीने बाद छात्र विनय का प्रवेश निरस्त कर दिया गया। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने विनय के घर में पत्र भेजा।जब छात्र ने प्रबंधन से एडमिशन निरस्त करने का कारण पूछा तो प्रबंधन ने पहले स्ट्राइक का हवाला दिया उसके बाद महिला कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार करने का कारण बताया। वहीं जब इन्हीं बातों को विनय ने लिखित में मांगा तो प्रबंधन मुकर गया। विनय अब इन गलत आरोपों से मानसिक अवसाद में है और उसका भविष्य अंधकारमय होने को है।
https://twitter.com/Grandnews_CG/status/1365618669129097223
क्यों किया विनय के साथ ही ऐसा सलूक ?
विनय की माने तो कलिंगा विश्व विद्यालय की अव्यवस्था के खिलाफ छात्रहित की बातों को वो प्रबंधक तक पहुँचता था जिसके कारण विश्वविद्यालय ने उसे गलत तरीके से फ़ंसाने की कोशिश की। विनय ने इसकी शिकायत शिकायत लिखित रूप से राज्यपाल , उच्च शिक्षा मंत्री, कलेक्टर, रायपुर एसपी, मंदिर हसौद थाना में की है।
‘सीएम का भी फोन आए तो नहीं करुंगा एडमिशन’
विनय सिंह ने बताया की कलिंगा के चेयरमैन से जब मुलाक़ात कि तो उन्होंने धमकी दी की मुख्यमंत्री का भी फ़ोन करवा दो प्रवेश नहीं देंगे । अब विनय न्याय नहीं मिलने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की बात कही है।