बिलासपुर। भनवारटंक स्थित मरही माता मंदिर के पास रविवार को पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की। इसमें चार लोग शराब बेचते हुए पकड़े गए। वहीं, छह लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
बेलगहना चौकी अंतर्गत भनवारटंक मंदिर के पास अवैध शराब बेचने की शिकायत पर पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की है। इस इसमें पुलिस ने अनिस्र्द्ध कश्यप निवासी नेवसा थाना रतनपुर, संतोष पाटले जुहली थाना सीपत, मान सिंह बैगा निवासी डोलामौहा कुकदूर थाना पंडरिया जिला कवर्धा व ईश्वर कुमार साहू निवासी मन्नाडोल थाना सिरगिट्टी को पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास महुआ शराब जब्त की है। वहीं, पुलिस ने छह अन्य लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान मंदिर समिति के लोग भी शामिल रहे।
युवक की हत्या के बाद एसपी ने दिए थे निर्देश :
बीते 21 फरवरी को भनवारटंक स्थित मरही माता मंदिर के पास दर्शनार्थियों के बीच विवाद के दौरान जरहाभाठा निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था। घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपितों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया था।
वहीं, एसपी प्रशांत अग्रवाल ने मंदिर समिति के साथ बैठक कर सुरक्षा समिति का गठन किया था। साथ ही कोटा और बेलगहना पुलिस को दर्शनार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने निर्देश दिए थे। इसके बाद रविवार को मंदिर परिसर में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। वहीं, आबकारी अमले को भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।