बेमेतरा/बेरला:- इन दिनों क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन ग्रामवासियों द्वारा किया जा रहा है जिसके अंतर्गत बीते शुक्रवार को ग्राम भिम्भौरी में जय भवानी दुर्गा समिति, श्री विधि हरि हर मानस मंडली, न्यू सुभाष नवयुवक मंडल भिम्भौरी के द्वारा राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप मे जनपद सदस्य श्रीमती चेतना प्रेमलाल वर्मा, सरपंच श्रीमती महेश्वरी खिवराज धीवर, ग्राम सभा अध्यक्ष श्री कुंजलाल साहू, संतोष सोनी, राजेंद्र वर्मा, सुग्घर साहित्य समिति बेरला अध्यक्ष नारायण प्रसाद वर्मा चंदन आदि उपस्थित रहे | कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की तैल चित्र के पूजा अर्चना से की गयी तत्पश्चात लोकगायक दिलीप टिकरिहा छत्तीसगढ़िया द्वारा वंदना प्रस्तुत की गयी | मंच पर कवियों की और से प्रथम प्रस्तुति के रूप में प्रदेश के विख्यात कवि श्री चोवाराम वर्मा बादल ने अपनी रचनाओं से लोगों को गुदगुदाने के बाद कई सामाजिक दोषों पर प्रहार किया जिसके पश्चात् मंच पर जानेमाने छंदकार श्री दिलीप वर्मा जी ने अपनी रचनाओं के दम पर अंधविश्वास जैसे विषयों से दुरी बनाने हेतु लोगों को जागरूक किया | कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए नारी शक्ति के रूप में उपस्थित श्रीमती पुष्पा नायक जी ने बचपन के विषय पर अपनी रचना प्रस्तुत की जिसके पश्चात् कवि श्री नरेंद्र वर्मा अरमान जी ने बेटा बेटी में भेदभाव न करने का संदेश श्रोता समाज के बिच रखा | प्रदेश के प्रख्यात कवि श्री मोहन वर्मा ने अपनी छंद रचना का शानदार पाठ खूब तालियां बटोरी | कार्यक्रम संयोजक कवि कमलेश वर्मा ने नारी उत्थान में अपनी रचना पढ़ी जिसके पश्चात् ग्राम भिम्भौरी से उभरती हुई नवीन कवयित्री के रूप कुमारी मानसी मानस ने अपनी रचना से वर्तमान समाज में नारी अग्नि परीक्षा जैसी स्थिति पर प्रहार किया तथा अंतिम प्रस्तुति के रूप में कवि श्री अजय अमृतांशु ने हास्य रस में श्रोताओं को शराबोर करो दिया | सम्पूर्ण कार्यक्रम का मनभावन संचालन श्री अजय अमृतांशु द्वारा किया गया साथ ही सभी कवियों को कार्यक्रम के अन्त में शॉल, श्रीफल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया | श्रोताओं की रूचि के अनुरूप कवि सम्मेलन का यह कार्यक्रम रात्रि आठ बजे से प्रारम्भ होकर अर्धरात्रि के आगे भी चलता रहा जिससे की ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा की साहित्य समाज का दर्पण है यह कथन आज ग्राम भिम्भौरी में चरितार्थ हो रहा है |