रायपुर। स्वामी विवेकानंद विमानतल में 22 से 28 फरवरी के हफ्ते में एक बार फिर हवाई यात्रियों की आवाजाही में भारी कमी आई। इस हप्ते हवाई यात्री 11 फीसद कम हो गए और फ्लाइटों की आवाजाही दो फीसद बढ़ गई।
विमानन अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 22 से 28 फरवरी के दौरान रायपुर विमानतल से कुल 39197 यात्रियों की आवाजाही हुई,जो इससे पहले हफ्ते की अपेक्षा 11 फीसद कम है। इसके साथ ही फ्लाइटों की आवाजाही 358 रही।
इस प्रकार फ्लाइटों की संख्या बढ़ी है। अभी भी बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है और यहां से बाहर जाने वाली हवाई यात्री काफी कम है। हालांकि साल 2019 से तुलना किया जाए तो हवाई यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है।
अब रायपुर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, चंडीगढ़,जगदलपुर, प्रयागराज के साथ ही बिलासपुर से दिल्ली के लिए भी फ्लाइट शुरू हो गई है। नई-नई फ्लाइटों के साथ ही बीते साल 31 दिसंबर से बंद पड़ी दुकानें भी अब रायपुर विमानतल में खुलनी शुरू हो गई।
पिछले दिनों यहां यात्रियों की सुविधाओं के अनुसार चार संस्थान खोले गए। आने वाले दिनों में यात्री सुविधाओं में और बढ़ोतरी की बात कही जा रही है।
विमानतल में शुरू हुआ आर्ट गैलरी
रायपुर विमानतल में आर्ट गैलरी भी शुरू हो गया है। अगर आप अच्छे चित्रकार है तो आपके पास अपनी प्रतिभा निखारने का अच्छा मौका है। बीते साल कोरोना के चलते विमानतल में आर्ट गैलरी पर रोक लगी दी गई थी। पिछले दिनों ही इसे शुरू किया गया। इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है।