कर चोरी के मामले में बुधवार को आयकर विभाग ने फ़िल्ममेकर अनुराग कश्यप, विकास बहल, मधु मांटेना और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के यहां छापामारी की बड़ी कार्रवाई की थी, जो गुरुवार को भी जारी है। कर चोरी का मामला फैंटम फ़िल्म्स से जुड़ा है, जो अनुराग ने बाक़ी फ़िल्ममेकर्स के साथ मिलकर बनायी थी। इसके अलावा टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान भी आयकर विभाग की सर्च टीमों के रडार पर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुराग और तापसी से आयकर विभाग की टीमों ने लगभग कई घंटों तक पूछताछ की थी।
गुरुवार को कंपनी के मुंबई स्थित दफ़्तर पर आयकर विभाग की टीमें पहुंचीं, जिसकी तस्वीरें एएनआई ने शेयर की हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शिवाशीष सरकार के यहां भी आयकर विभाग ने छापा मारा था। इन सबके बीच हुए ट्रांजेक्शंस आयकर विभाग के रडार पर थे और कर चोरी के आरोपों में सबूत इकट्ठा करने के उद्देश्य से छापामारी की गयी।
Maharashtra: The Income Tax search that started at the commerce centre of a talent management company in Mumbai yesterday, continues for the second day. Visuals from outside the building. pic.twitter.com/ThQQPsp7Gn
— ANI (@ANI) March 4, 2021
क्या है मामला
आयकर विभाग फैंटम फ़िल्म्स से जुड़े लोगों के यहां टैक्स चोरी के मामले में पूछताछ कर रहा है। इसको लेकर मुंबई और पुणे की लगभग 30 लोकेशंस पर छापामारी की जा रही है। बिज़नेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, टीमें रेड में मिले डिजिटल सबूतों का बैकअप रख रही हैं। आईटी विभाग की टीमों के पास पहले से जो सबूत हैं, उनके आधार पर सभी लोगों की जांच की जा रही है। बुधवार को टीमों ने अनुराग, तापसी, मधु और विकास के यहां से कई सारे दस्तावेज़ और इलेक्ट्रोनिक डाटा जब्त किया। अनुराग कश्यप के घर पर आयकर विभाग की टीम लगभग 11 घंटों तक रही।
फैंटम फ़िल्म का स्थापना अनुराग ने विक्रमादित्य मोटवाने, विकास बहल और मधु मांटेना के साथ 2011 में की थी। कंपनी ने लूटेरा, क्वीन, अगली, एनएच 10, मसान और उड़ता पंजाब जैसी फ़िल्मों का निर्माण किया था। प्रमोटर विकास बहल पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद कंपनी 2018 में डिजॉल्व हो चुकी है। रिलांयस एंटरटेनमेंट ने इसमें 50 फीसदी हिस्सेदारी ख़रीद ली थी।