छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में छत्तीसगढ़ी गाने के एक स्टेज सिंगर से गुरुवार देर रात युवकों ने जमकर मारपीट की। कलाकार के घर का दरवाजा तोड़कर घुसे युवकों ने उसकी रॉड से पिटाई की। इस दौरान उसके मामा का बेटा बीच बीचाव करने आया तो उसे भी बुरी तरह से पीटा। इस पर परिजनों ने शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग निकले। सारा विवाद पुराने लेनदेन को लेकर हुआ है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पेंडारी निवासी राजू अंचल छत्तीसगढ़ी गाने का स्टेज प्रोग्राम करते हैं। उसका तिफरा निवासी मोनू साहू से रुपयों को लेनदेन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। आरोप है कि मोनू साहू गुरुवार रात करीब 12.30 बजे मोनू अपने साथियों के साथ आया और घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया। आते ही उसने गालियां देनी शुरू कर दी। राजू ने विरोध किया तो आरोपियों ने एडवांस लिए 30 हजार रुपए मांगने लगे।
मारपीट के चलते दोनों के सिर, नाक पर चोटें आईं और खून निकलने लगा
आरोपियों ने रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान राजू के मामा का बेटा सुनील बर्मन बीच बचाव करने आया तो आरोपियों ने उसे भी रॉड से पीटा। मारपीट के चलते दोनों के सिर, हाथ, नाक पर चोटें आईं और खून निकलने लगा। मारपीट होते देख राजू की पत्नी अन्नू अंचल ने शोर मचाया तो आरोपी मोनू साहू अपने साथियों के साथ भाग निकला। इसके बाद