बिलासपुर। खमतराई के मुरूम खदान में नहाने गए दो बच्चे गहरे पानी में डूब गए। इनमें से एक शव मिल पाया है। दूसरे की तलाश की गई पर रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा। सुबह उसकी फिर से तलाश जारी है। घटना सरकंडा क्षेत्र में हुई।
चिंगराजपारा लक्ष्मी चौक निवासी गणेश चंद्राकर पिता शिव गोविंद 12वर्ष अपने दोस्त चांटीडीह निवासी विशाल यादव पिता रतिराम यादव 17वर्ष व सचिन जायसवाल 16वर्ष चांटीडीह के साथ खमतराई के मुरुम खदान में नहाने गए थे। यहां तीनों नहा रहे थे।
इसी दौरान गणेश व विशाल गहरे पानी में चले गए और डूब गए। सचिन ने उन्हें बचाने की कोशिश की पर पानी अधिक होने के कारण सफल नहीं हो पाया। वहीं, सचिन किसी तरह तैरकर बाहर आ गया। सचिन ने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। आसपास मौजूद लोगों ने मुरुम खदान में उतरकर तलाश की पर पता नहीं चल पाया।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और एनडीआरएफ की टीम को बुलाई। रात को गोताखोरों ने तलाश शुरू की। थोड़ी देर की मशक्कत के बाद गणेश का शव तो मिल गया पर विशाल का पता नहीं चला। रात होने के कारण रेस्क्यू बंद कर दिया गया। अब शनिवार की सुबह उसकी फिर से तलाश की जाएगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।