कवर्धा। क्वारेंटाइन सेंटर में लचर व्यवस्था को लेकर लगातार खबर सामने आ रही है। हाल ही में पंडरिया विकासखंड में 5 कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई थी. सभी पोलमी क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए थे। जिनका इलाज जारी है। क्वारेंटाइन सेंटर में रख गए अन्य मरीजो के भी ब्लड सैंपल आना बाकि है । लेकिन ऐसी खबर सामने आ रही है कि कन्टेनमेंट जोन से 14 मरीज भाग गए है। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंडरिया ब्लॉक के पुटपुटा के क्वारेंटाइन सेंटर से 14 लोग फरार हो गए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन सकते में आ गई है. प्रशासनिक अमलाभागे हुए लोगों की तलाश में है. मिली जानकारी के मुताबिक क्वारेंटाइन सेंटर से 14 लोगों के भागने की घटना के दौरान सेंटर प्रभारी और सचिव नदारद थे. बता दें कि पुटपुटा को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके बावजूद क्वारेंटाइन सेंटर में निगरानी का अभाव साफ दिख रहा है