रायपुर।छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव- 2021 के मद्देनजर व्यापारी एकता पैनल केअध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी व पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने चेंबर चुनाव के प्रचार कार्यक्रम के तहत कांकेर जिले में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया पैनल के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने व्यापारियों से समर्थन व आशीर्वाद माँगा।
आज कार्यक्रम के दौरान, कांकेर के स्थानीय व्यापारी बलराम आहूजा, राजेश देवनानी, संजय खटवानी राजगोपाल कोठारी, अशोक राठी, राजू माहेश्वरी, अजय जैन, विशाल मोटवानी, मोहम्मद आसिफ, गुलाम मुस्तफा, मोहम्मद शरीफ, हनीफ शेखानी, दिनेश रजक, आयलदास लच्छानी, राजकुमार लच्छानी सहित सभी स्थानीय व्यापारियों ने व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल,महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी व कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरड़िया का ढोल-नगाड़े व आतिशबाजी के बीच फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने छोटे व्यापारियों के सामने बड़े-बड़े मॉल और ऑनलाइन बाजार चिंता का विषय बने हुए हैं, योगेश अग्रवाल द्वारा ” अपना चेम्बर बाज़ार” नाम से प्रदेशभर के व्यापिरियों के लिए ऑनलाइन व्यापार शुरु करने की बात दोहराई। अग्रवाल ने कहा कि जहां पूरे देश में छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य होगा, जिसमें ऑनलाइन के माध्यम से छोटे दुकानदारों को भी इसका लाभ मिलेगा, मॉल में दी जानी वाली छूट जो केवल कंपनी को दी जाती है छोटे दुकानदारों को भी मुहैया करवाने की बात कही।
पैनल के संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपक्षी पैनल पर जमकर प्रहार किया।।
इसी बीच, पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी अग्रवाल ने सभी व्यापारियों से आगामी चेम्बर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की।।
वहीँ सभी स्थानीय व्यापारियों ने इस बार भी व्यापारी एकता पैनल के सभी प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनानने का आश्वासन दिया।।
आज के कांकेर दौरे में प्रमुख रूप से अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरडिया सहित प्रदेश चुनाव संचालक मंडल के विनय बजाज, राधाकिशन सुंदरानी, ललित जैसिंघ, आशीष जैन, रमेश मिरघानी, सालिग्राम नागेलिया, अशोक अग्रवाल, प्रमोद जैन सुमीत गुप्ता, विनोद पाहवा,आशीष लूंकड़, लालचंद गुलवानी, प्रकाश अग्रवाल, सीएम सिंघवी, गुरजीत सिंह संधु, रायपुर संभाग के चुनाव संचालक मंडल के वीरेंद्र सिंह वालिया, युवा चेम्बर के पदाधिकारी किशोर आहूजा सहित व्यापारी एकता पैनल के अन्य गणमान्य सदस्य, सभी पदाधिकारी व स्थानीय व्यापारी विशेष रूप से उपस्थिति रहे।
उपरोक्त जानकारी पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने दी।।