जगदलपुर। जिले के घोटिया इलाके में बहने वाली नारंगी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार आलवाही में रहने वाले 24 वर्षीय दीपक पांडे, 19 वर्षीय आयुष पांडे और पर्वत राज पांडे उर्फ पप्पू नदी में नहाने गए थे।
नारंगी नदी में जगह-जगह स्टापडैम बनाए गए हैं ऐसे में ये युवक जहां नहा रहे थे वहां पानी बड़ी मात्रा जमा था। नहाते-नहाते दोनों भाई दीपक पांडे और आयुष पांडे अचानक ही पानी में डूबने लगे। दोनों भाइयों को डूबते देख किनारे में कपड़ा धो रहा पर्वत राज पांडे भी नदी में कूद गया और दोनों को बचाने का प्रयास किया।
इस दौरान उसने एक भाई का हाथ पकड़ लिया लेकिन वह नीचे गड्ढे में चला गया जब पर्वत दोनों को बचाने में असफल होता नजर आया तो नदी में नहा रहे दूसरे लोगों से उसने मदद मांगी। अन्य लोग भी नदी में कूद पड़े लेकिन तब तक दोनों युवक डूब चुके थे।
दोनों के शवों को ढूंढने के लिए लोगों ने काफी प्रयास किए लेकिन कुछ हासिल नहीं हो सका। इसी बीच जगदलपुर से गोताखोरों की टीम गांव पहुंची और दोनों के शवों को ढूंढकर निकाला गया।
दीपक के पिता आलवाही में व्याख्याता के पद पर तैनात हैं और दीपक मंगलवार को रायपुर जाने वाला था और वह अपने घर का इकलौता लड़का था।
उन्हें तैरना आता था डूबने से पहले भी तैर रहे थे
इधर लोगों से मिली जानकारी के अनुसार नदी में डूबने वाले दीपक और आयुष दोनों भाइयों को तैरना आता था। डूबने से पहले ये नदी में तैर रहे थे फिर अचानक ही एक साथ डूबने लगे। इनके डूबने का कारण तो स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन इस घटना की खासी चर्चा इलाके में है।