कसडोल। एक स्कूटी पर तीन युवक बैठकर शिवरीनारायण मेला घुमने जा रहे थे। डोंगरीडीह महानदी पूल दर्रा के पास कसडोल तरफ से एक तेज रफ्तार केप्सुल वाहन ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे स्कूटी पर सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल है।
मिली जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन ने कसडोल महानदी के पहले विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में स्कूटी सवार नाबालिग राहुल साहू पिता जीवनंदन साहू (17 वर्ष) निवासी लवन और पीयूष साहू पिता अनिल साहू(15 वर्ष) निवासी ससहा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बोधराज साहू पिता महावीर साहू (18 वर्ष) निवासी लवन घायल हो गया। घायल बोधराज को कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। घायल को हाइवे पेट्राल पुलिस की मद्द से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसडोल ले जाया गया। जंहा घायल युवक का ईलाज चल रहा है। वही कसडोल पुलिस ने उक्त केप्सुल वाहन को अपने कब्जे में लेकर वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
स्वजनों ने किया चक्काजाम
इस बीच मृतक के स्वजनों ने पुलिस थाना के पास पहुंचकर कुछ देर के लिए चक्काजाम कर दिया था लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद चक्काजाम तो छोड़ दिया पर ट्रक चालक व मालिक को तत्काल बुलाकर कार्रवाई करने की मांग करते रहे। जिससे पुलिस थाना व सड़क में भीड़ लग गई थी। कैप्सूल वाहन दुर्गा कैरियर का बताया जा रहा है। फिलहाल कसडोल पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्घ कर लिया है।