छत्तीसगढ़ सरकार नवा रायपुर में चले रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सिरीज क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का मुकाबला प्रदेश के खिलाड़ियों को फ्री में दिखाएगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ ओलिम्पिक संघ व्यवस्था कर रहा है। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मेंं आज बांग्लादेश लिजेंड्स और श्रीलंका लिजेंड्स की टीमों के बीच लीग मुकाबले का मैच खेला जाएगा।
छत्तीसगढ़ ओलिम्पिक संघ के महासचिव गुरुचरण होरा ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए शासकीय व्यवस्था से क्रिकेट दिखाने को कहा है। रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर और दुर्ग के खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट दिखाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था किसी भी खेल के खिलाड़ियों के लिए होगी। टूर्नामेंट में आज बांग्लादेश लिजेंड्स और श्रीलंका लिजेंड्स के बीच लीग मुकाबला होना है। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। सरकार ने आठ मार्च को महिलाओं को फ्री में क्रिकेट दिखाने की व्यवस्था की थी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की थी।
आगे विद्यार्थियों के लिए भी होगी व्यवस्था
छत्तीसगढ़ आेलिम्पिक संघ पदाधिकारियों ने बताया, आगे स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए भी ऐसे ही फ्री पास की व्यवस्था होगी। 10 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए भी ऐसी व्यवस्था होगी। दिन तय करने के बाद मुख्यमंत्री इसकी घोषणा कर सकते हैं।