बेमेतरा जिले के शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कारेसरा के स्टुडेंट पुलिस कैडेट (SPC) के छात्र/छात्राओं के द्वारा सामाजिक/सामुदायिक भ्रमण प्रोजेक्ट के तहत 9. मार्च को यातायात थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा, संयुक्त् जिला कार्यालय बेमेतरा एवं उप जेल बेमेतरा का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान उक्त विभाग के प्रमुख अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां स्टुडेंट पुलिस कैडेट (SPC) के छात्र/छात्राओं को प्रदान कर उनमें सृजनात्मक कौशल का विकास किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बेमेतरा शिव अनंत तायल एवं अपर कलेक्टर संजय दीवान ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे भविष्य में अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी। अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस ने बच्चों को महत्वपूर्ण कानूनों की जानकारी दी गई। थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक सुंदरलाल बांधे ने बच्चों को यातायात सड़क संकेत तथा बिना लायसेंस वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी ना बैठने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहन कर वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग ना करने, यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने के संबंध में बच्चों को जगरूक किया गया। उप. जेल अधीक्षक आर. के. बंजारे ने बच्चों को जेल से संबंधित विभिन क्रियाकलापों की जानकारी दी गयी। इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पीटीआई/ स्टुडेंट पुलिस कैडेट (SPC) प्रभारी चोवाराम मधुकर, सुश्री मनीषा शर्मा, उप. एसपीसी प्रभारी प्र. आर. छन्नू ध्रुव पुलिस विभाग बेमेतरा एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।