बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल कुमार बैस के मार्गदर्शन में “अभिव्यक्ति” नारी के सम्मान में महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित सात दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज दिनांक 10. मार्च को साप्ताहिक बाजार चौक खण्डसरा एवं ग्राम कुसमी बेरला में एसडीओपी बेरला एवं “अभिव्यक्ति” कार्यक्रम की बेमेतरा जिला नोडल अधिकारी ममता देवांगन, थाना बेरला प्रभारी उप निरीक्षक नासिर खान, रश्मि ताम्रकार एवं अन्य महिला सदस्यों तथा निवेदिता जोशी, ज्योति सिंघानिया वत्सला, सेवानिवृत्त उप. निरी. सुमिता यादव, महिला आर. वर्षा चौबे, रामेश्वरी साहू सखी सेन्टर, यमुना जांगडे के द्वारा साप्ताहिक बाजार खण्डसरा एवं कुसमी बेरला में महिलाओं एवं स्कुल के बालिकाओं को वर्तमान समय में बालक बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराध जैसे लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 गुड टच, बैड टच, छेड़छाड़, रेप साइबर अपराध, एटीएम फ्रॉड की जानकारी देकर कानूनी प्रावधानों के तरीके व सतर्कता के पहलुओं को बताकर अपराध घटित होने की दशा में पुलिस को सूचना देने की बाध्यता एवं सहयोग व समन्वय के लिए मोबाइल नंबर देकर जागरूक किया गया। तथा साइबर अपराधों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। हमें सदैव जागरूक रहने और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की गई।
उक्त कार्यक्रम में जमुना जांगडे, श्रद्धा चंद्राकर, अंजना गुप्ता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खण्डसरा, शरद जोशी, लायनेंस क्लब बेमेतरा विनोद राघव, वर्षा गौतम, मुमताज, सखी सेन्टर, सीमा यदु, नरोत्तम जायसवाल सरपंच,एवं समस्त ग्रामवासी खण्डसरा महिला प्र आर पूनम ठाकुर, महिला आरक्षक बालमति नायक, आरक्षक गोविंद सिंह, धर्मेन्द्र साहू, रीतु यादव, प्र. आर. दुष्यंत ठाकुर, प्रीतेश महिलांग, गोयल एवं अन्य स्टाफ व समाजसेवी, शिक्षिका तथा छात्राए व आमजन उपस्थित रहे।