दुर्ग। फ्री फायर गेम खेलने में मगन बच्चे पैरावट में लगी आग की चपेट में झुलस गये। बच्चे पैरावट के पास बैठ कर गेम खेल रहे थे। इसी बीच पैरावट में आग लग गया। मार्च का महीना शुरू हो चूका है। बड़ते गर्मीं और शार्ट शर्किर्ट की वजह से आए दिन आगजनी की घटना समाने आती है। ऐसे ही कुछ कारणों से पैरावट में आग लगी और गेम खलने में मस्त चार बच्चे झुलस गये। घटना में एक बच्चे की हालत गंभीर है। चारों बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
उतई पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है। 13 वर्षीय भावेश अपने दोस्त आदित्य, फनेश्वर और जाग्रत के साथ बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इसी दौरान पैरावट में आग लग गई। फायर ब्रिगेड दुर्ग टीम के मेंबर ड्राइवर धनश्याम यदु, फायरमैन कुलेश्वर सिंग, धर्मेंद्र बंजारे, नरोत्तम टंडन, सैनिक धनुराम ठाकुर और संतोष साहू ने रेस्क्यू किया।