पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर लगातार जिले में “अंजोर रथ” के माध्यम से यातायात नियमों एवं अपराध के प्रति सजग रहने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना थान खम्हरिया क्षेत्र के ग्राम खाती में चौपाल लगाकर अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल कुमार बैस ने ग्रामवासियों को मोबाईल एवं आनलाईन से होने वाले धोखाधडी से सावधान रहने एवं सायबर क्राईम, चिटफंड कंपनी के झांसा में न आने के संबंध में जानकारी दी गई। तथा किसी भी तरह संदेह होने पर तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दे। पुलिस अपकी सहायता के लिए ही है और आप पुलिस को अपना मित्र समझे आपकी थोडी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है। थाना खम्हरिया प्रभारी उप. निरीक्षक टी.आर. कोसिमा ने यातायात के नियमो की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शराब पीकर वाहन न चलाने, यातायात सड़क संकेत तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया व किसी भी वाहन को चलाने के लिए उस वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड, इन्श्योरेंस एवं स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस होना कितना आवश्यक है, तथा इन सब में से एक के भी अभाव में कितना ज्यादा नुकसान हो सकता है इस संबंध में जानकारी दी गई। उक्त जागरूकात कार्यक्रम के दौरान रया स्टाफ थाना खम्हरिया आरक्षक नुरेश वर्मा, गौकरण मंडावी, खती ग्राम पटेल दुखित राम साहू, सरपंच मोहन साहू, पंच गणेश साहू, श्रवण साहु, अश्वनी साहू, शकुन बाई,अंबिका बाई, ग्राम कोटवार नारद एवं ग्राम सौरी कोटवार, ग्राम खाती वरिष्ठ नागरिकगण/समस्त ग्रामवासिय एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।